झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बॉर्डर पर विशेष निगरानी, नक्सलियों के खिलाफ अभियान की तैयारी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 2:05 PM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बॉर्डर पर विशेष निगरानी शुरू की जा रही है. पलामू लोकसभा सीट की सीमा बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटी हुई है. इस कारण आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बॉर्डर पर 24 चेक पोस्ट तैयार किये गये हैं. इन चेक पोस्ट के जरिए पूरे बॉर्डर एरिया को सील करने की योजना है. पलामू जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है, इंटर स्टेट बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. वे खुद सभी चेक पोस्ट का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि पहले राउंड की इंटर स्टेट बैठक हो चुकी है. दूसरे राउंड की अंतरराज्यीय बैठक जल्द ही होगी. नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है. माओवादी टीएसपीसी और स्प्लिंटर ग्रुप के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details