छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

CISF का 55वां स्थापना दिवस समारोह, जवानों ने किया शौर्य प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 7:24 PM IST

दुर्ग: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) आज अपना 55वां स्थापना दिवस मना रहा है. दुर्ग जिले के उतई स्थित सीआईएसएफ परिसर में सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए. उनके साथ सीआईएसएफ डायरेक्टर लीना सिंह और छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. 

मुख्य अतिथि ने ली परेड की सलामी: भिलाई के उतई स्थित सीआईएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में 55वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. CISF के 55वां स्थापना दिवस समारोह के दौरान जवानों शानदार परेड किया. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में CISF अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल भी प्रदान किया गया. 

जवानों ने किया शौर्य प्रदर्शन: इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने अपने अद्भुत शौर्य और कर्तव्य का प्रदर्शन किया. देश के दुश्मनों के नापाक मंसूबों को रोकने और आतंकी हमलों को रोकने के अभियान कता जवानों ने प्रदर्शन किया. स्थापना दिवस पर भिलाई के ट्रेनिंग सेंटर में देश के दुश्मनी से कैसे लड़ते है, उसका प्रदर्शन देखने को मिला. 

महिला कमांडो ने मार्शल आर्ट की दी प्रस्तुति: समारोह में CISF की महिला कमांडो ने प्राचीन मार्शल आर्ट की प्रस्तुति दी. CISF का अग्निशमन विभाग ने भीषण आगजनी में कैसे राहत कार्य किया जाता है, इसका भी प्रदर्शन किया.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details