स्कूटी की सीट के नीचे बैठा था नागराज, डिक्की खोलते ही मचा हड़कंप, देखें वीडियो - SANKE INSIDE SCOOTY
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 14, 2025, 1:49 PM IST
सिवनी : घरों में सांप निकलते तो अक्सर दिख जाते हैं लेकिन स्कूटी के अंदर से सांप निकलने का अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, सिवनी के बारापत्थर में होटल के सामने खड़ी एक स्कूटी के अंदर सांप घुसा तो स्कूटी मालिक के होश उड़ गए. सांप स्कूटी में घुस जाने की सूचना पर स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ लग गई. स्नैक कैचर ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जहरीले सांप को किसी तरह से बाहर निकाला और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी ने बताया कि ये सांप रसैल वायपर था, जो बहुत जहरीला होता है. गनीमत ये रही कि स्कूटी चालक ने सांप पहले ही देख लिया.