शिवपुरी में रफ्तार का कहर, देर रात डिवाइडर में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, बिजली खंबे से टकराया लोडिंग ऑटो - Shivpuri truck accident - SHIVPURI TRUCK ACCIDENT
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 28, 2024, 12:28 PM IST
शिवपुरी. शहर में गुरुवार रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक ट्रक थीम रोड के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया. वहीं फतेहपुर क्षेत्र में एक पिकअप लोडिंग वाहन बिजली के खंबे से टकरा गया. गनीमत रही कि दोनों ही घटना में वाहनों की चपेट में आने से लोग बच गए. कोतवाली पुलिस ने दोनों मामले की जांच शुरू कर दी है. पहली घटना कोतवाली के फतेहपुर क्षेत्र की शराब दुकान के पास की है. यहां रात 10 बजे पिकअप लोडिंग वाहन (MP33G2115) एक गाय, दो हाथठेला को टक्कर मारते हुए एक बिजली के खंबे से टकरा गया. वहीं दूसरी घटना भी कोतवाली क्षेत्र के गुना बायपास थीम रोड पर घटित हुई. यहां रात करीब 2 बजे गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर थीम रोड के डिवाइडर पर चढ़ गया.