बीच सड़क आग का गोला बनी स्कूल बस, जान पर खेल ड्राइवर ने बचाई जिंदगी, देखें वीडियो - SHIVPURI SCHOOL BUS CAUGHT FIRE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 23, 2024, 7:17 PM IST
शिवपुरी: स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस में अचानक आग लग गई. बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. घटना फिजिकल थाना क्षेत्र में हुई. बस ड्राइवर गोटू धाकड़ के अनुसार, गीता पब्लिक स्कूल के बच्चों की छूट्टी होने के बाद वह उन्हें बस में बिठाकर घर छोड़ने जा रहा था. आधे से ज्यादा बच्चों को उनके घर छोड़ चुका था. ड्रॉप करने को 12 बच्चे और बाकी थे. तभी चलते-चलते ही बस में अचानक धुआं उठा. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोककर उसमें सवार बच्चों को बाहर निकाल लिया. हालांकि, आग तेजी से फैलने के कारण स्कूल बैग अन्दर रह गया. तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन आग इतनी तेज थी की फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई.