मणिखेड़ा डैम के 4 और मोहिनी सागर डैम के दो गेट खोले गए, पानी-पानी हुआ शिवपुरी - Madikheda and Mohani Dam Gates open - MADIKHEDA AND MOHANI DAM GATES OPEN
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 26, 2024, 12:56 PM IST
शिवपुरी: इन दिनों मध्यप्रदेश के शिवपुरी सहित कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. इसी वजह से शिवपुरी के मड़ीखेड़ा बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. रविवार की शाम यहां पानी का जलस्तर 344.25 मीटर तक पहुंच गया, जो कि बांध के पूर्ण जलस्तर से महज 2 मीटर कम है. लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक तेजी से जारी है, जिससे बांध का जल स्तर बढ़ रहा है. ऐसे में बांध के जल स्तर को बनाए रखने के लिए शनिवार से ही पावर हाउस से 9 घंटे विद्युत उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है. इसी वजह से सिंध नदी से पानी मोहिनी पिकअप वियर में पहुंच रहा है. इसके बाद डैम प्रबंधन ने रविवार देर शाम 7 बजे डैम के चार गेट 1.75 मीटर तक खोलने का निर्णय लिया. इस दौरान डैम से 865.39 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे पूर्व बिजली उत्पादन प्रारंभ होने के कारण मोहिनी पिकअप वियर में बढ़ रहे जल स्तर को मेनटेन रखने के लिए शनिवार दोपहर 2 बजे यहां से दो गेटों को खोलकर 250 क्यूसेक पानी की निकासी की गई. खास बात यह है कि 2 साल बाद डैम के गेट खोले गए हैं.