आंध्र प्रदेश: नेल्लोर के शाहुल हमीद ने नारियल के खोल बेहतरीन बर्तन बनाने में हासिल की महारत - TABLEWARE FROM COCONUT SHELLS
Published : Nov 8, 2024, 3:16 PM IST
नेल्लोर: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रहने वाले शाहुल हमीद को बेकार पड़े नारियल के खोल से बेहतरीन बर्तन बनाने के लिए पहचान मिली है. शाहुल बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता से सीख लेते हुए जग, कटोरे और चाय के कप जैसी चीजें बनाना शुरू किया. कारीगर शाहुल हमीद ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे ये आइडिया दिया. शुरू में मैंने नारियल के खोल से कटोरे बनाने शुरू किए और बाद में उन्होंने मुझे चाय के कप बनाने का भी सुझाव दिया.
शाहुल हमीद के मुताबिक नारियल के खोल से बने बर्तनों की खासियत ये है कि ये लंबे वक्त तक तापमान बनाए रखते हैं. जिससे गर्म चीजे लंबे वक्त तक गर्म और ठंडी चीजें ठंडी रहती हैं. कारीगर शाहुल हमीद ने कहा कि ये कप सामान्य पानी को भी ठंडा कर सकते हैं, और बहुत गर्म चाय के साथ भी इन्हें पकड़ना आरामदायक है. इसके अलावा, ये चाय को गर्म रखते हैं, जिससे आप आखिरी घूंट तक इसका मजा ले सकते हैं. शाहुल बताते हैं कि उन्होंने अपनी मां की सलाह पर अपनी बनाई चीजों को बेचना शुरू किया और आज ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ चुकी है.