बाघिन को शिकार करते देख उड़ जाएगे होश, देखें ये दिलचस्प वीडियो - Tigress Hunted Bull in Seoni - TIGRESS HUNTED BULL IN SEONI
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 10, 2024, 8:46 PM IST
सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के खुर्सापार गेट के पास पर्यटकों को रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा देखने मिला. यहां बाघिन द्वारा एक बैल को अपना शिकार बना गया. जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में आप बाघिन को बैल का शिकार कर खाते हुए देख सकते हैं. यह वीडियो पर्यटकों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ था. समीपस्थ गांव का एक किसान एक बैल खरीद कर लाया था, जिसको घर में बांधा हुआ था, लेकिन बैल छूटकर जंगल की ओर भाग गया. बैल सीधा पार्क के खुर्सापार गेट कोर एरिया में पहुंच गया. जहां बी-2 नाम की बाघिन ने उसे अपना शिकार बना लिया. मॉर्निग सफारी के दौरान बैल घूमता हुआ बाघिन को दिखा. तभी बाघिन घात लगाकर बैल का शिकार कर अपना खाना बना लिया. वीडियो में आप बाघिन को बैल खाते हुए देख सकते हैं. यह रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा पेंच टाइगर रिजर्व खुर्सापार गेट के समीप देखने मिला. यह नजारा प्रकृतिवादी इमरान खान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.