सिवनी के कामता गांव में उल्टी-दस्त के प्रकोप से हड़कंप, कई लोग बीमार, एक बच्चे की मौत - Seoni vomiting diarrhea - SEONI VOMITING DIARRHEA
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 18, 2024, 11:04 AM IST
सिवनी। सिवनी जिले के कामता ग्राम में उल्टी-दस्त का प्रकोप बढ़ गया है. इस दौरान एक बच्चे की मौत भी हो गई. प्रथम दृष्टया दूषित पानी पीने से बीमारी फैलने की बात सामने आई है. सूचना मिलते ही गांव में प्रशासनिक अमले ने डेरा डाल लिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में तैनात कर दी गई हैं. अब तक करीब 7 लोग बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. इनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं. सभी बीमार लोगों को जिला चिकित्सालय सिवनी पहुंचाया गया. वहीं शरीर में जकड़न और तेज बुखार से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसके पीछे की वजह भी प्रशासन जानने की कोशिश कर रहा है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जांच कर रही है.