सीहोर में बच्ची की तलवारबाजी ने लोगों के उड़ा दिए होश, वीडियो देख हो जाएंगे दीवाने - Sehore Redhanshi Sword Fighting - SEHORE REDHANSHI SWORD FIGHTING
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 18, 2024, 9:55 PM IST
सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर में एक 7 साल की बच्ची का व्यक्ति के कंधे पर बैठकर तलवारबाजी करते हुए वीडियो सामने आया है. यह वीडियो गणेश विसर्जन के दौरान चल समारोह का बताया जा रहा है. बच्ची का दोनों हाथों से तलवारबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बच्ची का ऐसा करतब देख वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित हो गए. बता दें कि शहर में मंगलवार की रात अनंत चतुर्थी के अवसर पर चल समारोह निकाला गया. जिसमें शिव शंकर कला प्रदर्शन अखाड़ा बिजोरी क्षेत्र फटी बावड़ी क्षेत्र में रहने वाली रेधांशी ने भाग लिया था. रेधांशी ने समारोह में अनेक चौराहों पर एक व्यक्ति के कंधे पर बैठकर दोनों हाथों से तलवार बाजी कर अच्छे-अच्छे लोगों को चौंका दिया. बेटी के हौसले देख सभी ने उसकी सराहना की. वहीं समिति के सदस्यों ने बच्ची का सम्मान कर प्रोत्साहित किया.