कोटा के पंजाबी नाइट में हंगामा, जमकर चली कुर्सियां, जानें पूरा माजरा - KOTA NATIONAL DUSSEHRA FAIR
Published : Oct 27, 2024, 3:09 PM IST
कोटा : राष्ट्रीय दशहरा मेले में शनिवार देर रात को पंजाबी नाइट कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. कार्यक्रम में देर रात 8 बजे पंजाबी गायक परमिश वर्मा को पहुंचना था, लेकिन वो 3 घंटे बाद आए. इसको लेकर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच जमकर हूटिंग का भी दौर चला. हालात इतने खराब हो गए कि परमिश वर्मा के पहले गा रहे सिंगर के सामने ही लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. हालांकि, मंच से सिंगर ने लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दर्शन मानने को तैयार नहीं थे. आखिरकार एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के हस्तक्षेप व समझाइश के बाद विवाद शांत हुआ. हंगामे का ये दौर करीब आधे घंटे तक चला. वहीं, कार्यक्रम में शामिल हुए पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने महज 50 मिनट की प्रस्तुति दी.