मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

राजे रजवाड़ों के खानदान का इकलौता वारिस सड़क किनारे तल रहा समोसे, लोग खूब खा पी रहे चाय समोसे, देखें VIDEO - royal family heir frying samosa - ROYAL FAMILY HEIR FRYING SAMOSA

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 10:38 PM IST

अशोकनगर। मराठा शासक और सिंधिया राजघराने का चिराग इन दिनों मध्य प्रदेश की गलियों में घूम रहा है. सड़क की खाक छान रहा है. जो भी इस राजकुमार को देखता है बस उनके हाथों के बने समोसे का स्वाद चखने को आतुर है. यही नहीं इनके हाथ की चाय पीने के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े हैं. इनका नाम महाआर्यमान है. जो अपनी मां और पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए लोगों से जुड़ने की औपचारिक ट्रेनिंग ले रहे हैं. राजे रजवाड़े अब महल से बाहर निकल आवाम से यूं घुल मिल रहे हैं. जैसे चाय में चीनी और समोसे में आलू. देखें सिंधिया राजघराने के चश्मों चिराग का लोगों के बीच का जबरदस्त वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details