रीवा में ट्रक और एम्बुलेंस के बीच भीषण टक्कर, 20 फीट नीचे खाई में गिरी एंबुलेस, 1 की मौत 4 घायल - Truck Ambulance Accident Rewa - TRUCK AMBULANCE ACCIDENT REWA
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 26, 2024, 10:58 AM IST
रीवा. शहर के चोराहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम भीषण सड़क हादसे में 1 महिला की मौत हो गई, वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस उछलकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. एम्बुलेंस में सवार एक महीला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एम्बुलेंस में ही सवार चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना के दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यु कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.