मल्टी स्टोरी की गार्ड रूम में पहुंचा 'इंडियन रॉक पाइथन', देखें VIDEO - Rescue of Python - RESCUE OF PYTHON
Published : Aug 6, 2024, 4:18 PM IST
कोटा : बारिश का सीजन आते ही सांप के निकलने के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला कोटा के नेहरू पार्क के नजदीक स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में सामने आया, जहां एक 10 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन घुस आया. यह अजगर गार्ड रूम में जाकर बैठ गया था. जब गार्ड वहां पर पहुंचा तो इसे देखकर डर गया. उसने इसकी सूचना मल्टी स्टोरी प्रबंधन को दी. इसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और इस अजगर का रेस्क्यू शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने अजगर को पकड़ा और इसके बाद एक बैग में बंद कर किया. इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग के भवानी सिंह को दी, जिनकी सहमति मिलने पर अजगर को जंगल में ले जाकर सुरक्षित रिलीज किया है.