झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

दुमका सांसद सुनील सोरेन के कार्यों से जामताड़ा का व्यवसायी वर्ग कितना संतुष्ट, जानिए क्या कहते हैं खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष तरुण गुप्ता - दुमका सांसद सुनील सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 3:12 PM IST

जामताड़ा: दुमका लोकसभा सीट संथाल परगना का महत्वपूर्ण सीट माना जाता है. इस सीट से वर्तमान में भाजपा के सांसद सुनील सोरेन हैं. दुमका सांसद के कार्यों से संथाल परगना के व्यवसायी वर्ग कितना संतुष्ट हैं इस संबंध में ईटीवी भारत ने खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष तरुण गुप्ता से बातचीत की.  

ट्रेनों के ठहराव से मिली राहत, पर कल-कारखाने खोलने की थी जरूरत  

तरुण गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जीएसटी में सुधार कर व्यवसायियों को राहत दी है. पहले व्यवसायियों को परेशानी होती थी, लेकिन दुमका सांसद स्थानीय स्तर पर व्यवसायियों के हित में ज्यादा कुछ नहीं कर सकें हैं. हालांकि दुमका सांसद ने ट्रेन ठहराव लेकर काम तो किया है, लेकिन क्षेत्र में उद्योग-धंधे, कल-कारखाने नहीं लग पाए हैं. हालांकि तरुण गुप्ता ने कहा कि सांसद ने ट्रेन कनेक्टिविटी बेहतर कर व्यवसायियों को राहत दी है. पहले कोलकाता और पटना जैसे शहर जाने में व्यवसायियों को परेशनी होती थी. वर्तमान ने सांसद ने जामताड़ा में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव करवाया. जिससे अब व्यवसायियों को बड़े शहर जाने में परेशानी नहीं होती है.  

लैंड बैंक और शिक्षण संस्थान खोलने पर नहीं किया गया विचार

तरुण गुप्ता ने आगे कहा कि संथाल परगना में लैंड बैंक बनाने की पहल होनी चाहिए थी, जो नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि दुमका लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाला जामताड़ा जिला काफी पिछड़ रहा है. यहां उच्चतर और तकनीकी शिक्षण संस्थान खुलने चाहिए थे. आज भी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षण संस्थान नहीं हैं. इस क्षेत्र में काम करने की जरूरत थी.  

व्यवसायी वर्ग मोदी सरकार के समर्थन मेंः तरुण गुप्ता

खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष से जब पूछा गया कि इस बार जामताड़ा के व्यवसायी किस मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में वोट करेंगे इसपर तरुण गुप्ता ने कहा कि व्यवसायी वर्ग शांति से व्यवसाय करना चाहता है. अफसरशाही या इंस्पेक्टर राज नहीं चाहता है. उनका कहना है कि व्यवसायियों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. इसलिए फिर से एक बार मोदी सरकार और नरेंद्र मोदी को पीएम देखना चाहते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details