कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने परिवार के साथ किया मतदान, सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 25, 2024, 1:00 PM IST
रांची: रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने अपने पिता सुबोधकांत सहाय और मां रेखा सहाय के साथ धुर्वा सेक्टर 3 स्थित एचईसी महिला समिति कैंपस स्थित मतदान केंद्र संख्या 307 पर मतदान किया. वोटिंग से पहले यशस्विनी सहाय ने धुर्वा स्थित हिनू शनि मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यशस्विनी सहाय चुनाव आयोग की व्यवस्था से संतुष्ट दिखीं, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली मतदाता पर्चियां बांटने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर उमड़ रही लोगों की भीड़ से पता चलता है कि उनमें मतदान के प्रति कितना उत्साह है. उन्होंने कहा कि 1978 के बाद पहली बार मतदाता के रूप में वोट देने बूथ पर आये हैं. अब तक वे रांची में एक प्रत्याशी के रूप में मतदान केंद्र पर आते थे.