Exclusive interview: किसान महापंचायत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत, जानिये किसानों की अगली रणनीति? - Exclusive interview Rakesh tikait
Published : Mar 14, 2024, 10:05 AM IST
नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले रामलीलाल मैदान में किसानों की महापंचायत होने जा रही है. इस महापंचायत में देश के अलग-अलग राज्यों से किसान और मजदूर संगठन शामिल हो रहे हैं. किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी(MSP) सबसे प्रमुख मांगों में से एक है. इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की कई अन्य मांगे भी हैं, जिनके बारे में विस्तार से बताया किसान नेता राकेश टिकैत ने. राकेश टिकैत ने कहा कि 'ये सरकार व्यापारियों की सरकार है. ये एक गैंग है पूंजीपत्तियों का उस एक गैंग ने देश पर कब्जा कर लिया है और ये सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. हमारा जो संघर्ष है लंबा चलने वाला है हमें नहीं लगता कि सरकार इतनी जल्दी हमारी बात मान जाएगी'. इसके साथ ही आंदोलन की मियाद पर सवाल पूछे जाने पर राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि ये आंदोलन सिर्फ एक या दो दिन का आंदोलन नहीं है. ये विचारधारा का आंदोलन है. ईटीवी भारत संवाददाता निखिल कुमार ने किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की.