उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

प्री बजट चर्चा में न बुलाए जाने पर सरकार से रूठे राकेश टिकैत, पेपर लीक पर कही ये बात - Farmer leader Rakesh Tikait - FARMER LEADER RAKESH TIKAIT

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 7:27 PM IST

बागपत : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर से केंद्र सरकार से खफा हो गए हैं. किसान नेता का कहना है कि प्री बजट चर्चा में केंद्र ने सिर्फ सरकारी संगठनों को ही बुलाया गया. मनमानी तरीके से राय कायम की जा रही है. वहीं चुनाव के बाद भी एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाने पर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही पेपर लीक मामले में भी केंद्र सरकार को घेरा. कहा कि गुजरात वाले काम करके चले जाते हैं, लेकिन सरकार जवाबदेही से बच नहीं सकती है. 

राकेश टिकैत ने कहा कि MSP गारंटी कानून न होने से किसानों की उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. ऐसे में कानून जल्द लाया जाए ताकि फसल चाहे सरकार खरीदे या व्यापारी किसानों को घाटा नहीं होगा. इस दौरान पेपर लीक मामले में सरकार पर इशारों इशारों में तीर चलाए. उन्होंने कहा कि गुजरात वाले काम करके भाग जाते हैं. बहरहाल हमारा संगठन अभिभावाकों के साथ खड़ा है. कोर्ट में भी बच्चों की सुनवाई नहीं हो रही है, उनकी सुनवाई होनी चाहिए. इस मामले में सरकार बच कर खेलना चाहती है, जिसकी जिम्मेदारी है उसको जवाब देना ही पड़ेगा. 
 

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर राकेश टिकैत बोले- केवल बहस हुई थी, कुलविंदर ने हाथ नहीं उठाए थे, कार्रवाई ठीक नहीं - Kangana slap scandal

यह भी पढ़ें : जम्मू बस हादसे के पीड़ितों से मिले राकेश टिकैट, 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग, एक ही गांव के 12 लोगों की हुई थी मौत - Rakesh Tikait met victim of bus accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details