खेत में विशालकाय अजगर को देख मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू - BIG PYTHON IN SIROHI
Published : Nov 9, 2024, 4:39 PM IST
सिरोही : जिले के आबूरोड स्थित गणका गांव के एक खेत में शनिवार को करीब 12 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया. अजगर के मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने स्नेक कैचर को मौके पर बुलाया. स्नेक कैचर ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया. स्नेक कैचर चिंटू यादव ने बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता है और बिना छेड़े कभी ये इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता है. यादव ने रेस्क्यू किए अजगर को वन विभाग के बाबू सिंह सिसोदिया व सहयोगी वेटनरी डॉ. हेमंत पटेल के नेतृत्व में ऋषिकेश के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया.