Pushpa 2 Reivew: अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री ने जीता फैंस का दिल, बोले- इस बार पुष्पा निकला वाइल्ड फायर - PUSHPA 2 REIVEW
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 5, 2024, 6:05 PM IST
कानपुर: लंबे अरसे के बाद आखिरकार एक बार फिर 'पुष्पराज' सिनेमाघर में वापस लौट आया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' देशभर के सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के रिलीज होने के बाद से दर्शकों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित थे. फिल्म देखने पहुंचे अफजल ने बताया कि पुष्पा द राइज मूवी के बाद से अब जो पुष्पा द रूल यानी कि जो सेकंड पार्ट आया है, वह बेहद ज्यादा एंटरटेनिंग है. सच में एक बार फिर से पुष्पा का वाइल्डफायर रूप देखने को मिला है. इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते है. इस मूवी को 10 में से 9 पॉइंट्स देंगे. वहीं पुष्पेंद्र ने बताया कि पुष्पा के फर्स्ट पार्ट को देखने के बाद जो आखिरी में एक सस्पेंस था. इस मूवी को देखने के बाद वह कहीं ना कहीं थोड़ा कम हुआ है. इसका सेकंड पार्ट बहुत ही अच्छा है. खासतौर से उन्हें इस मूवी में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग बेहद पसंद आई. अल्लू अर्जुन की जो फिल्म की शुरुआत में इंट्री है वह सच में धमाकेदार है. इस फिल्म को वह 10 में से 8 पॉइंट देंगे.