ओडिशा पुरी में भगवान जगन्नाथ यात्रा LIVE, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब - Puri Jagannath Yatra - PURI JAGANNATH YATRA
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jul 7, 2024, 9:39 AM IST
|Updated : Jul 7, 2024, 6:55 PM IST
ओडिशा पुरी में भगवान जगन्नाथ यात्रा शुरू हो गई है. रथ पर सवार होकर निकले जगत के नाथ के साथ भक्तों का सैलाब उमड़ है. हर ओर जय जगन्नाथ के जयघोष गूंज रहे हैं. भक्तों में भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने की होड़ मची है. भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल होने के लिए कई भक्त विदेश से भी पहुंचे. सुबह भगवान के श्रीविग्रह का विधि-विधान से स्नान-पूजन कराया गया. इसके बाद बहन सुभद्र और भाई बलदाऊ के जगत के नाथ रथ पर नगर भ्रमण को निकले. उनके रथ पर निकलते ही हर ओर जय जगन्नाथ की गूंज गूंजने लगी.
Last Updated : Jul 7, 2024, 6:55 PM IST