उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Watch: त्रियोदशी संस्कार में प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने हलवाई के बगल में सेंके 'मालपुए' - Ram Gopal Yadav baked Malpua - RAM GOPAL YADAV BAKED MALPUA

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 11:20 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में रविवार को समाजवादी पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव एक अनूठे अंदाज में नजर आए.उन्होंने समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता और प्रधान की मां के त्रियोदशी संस्कार में भाग लिया. हलवाई के बगल में बैठकर 'मालपुए' भी सेंके. प्रोफेसर राम गोपाल यादव का पूएं सेंकने का वीडियो सोशल वायरल हो रहा है.दरअसल, यहां के सेंदलपुर गांव निवासी प्रधान सुभाष चंद्र यादव की माता जी का पिछले दिनों निधन हो गया था.रविवार को उनकी मां का त्रियोदशी संस्कार था. सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव त्रियोदशी समारोह में पहुचे और कार्यकर्ताओं से मिले,उनका अभिवादन स्वीकार भी किया. प्रोफेसर राम गोपाल यादव की नजर पास में ही भट्टी पर सिक रहे मालपुआ पर पड़ी तो उनका भी मन पुओं को सेंकने के लिए लालाइत हो उठा. प्रोफेसर साहव हलवाई के बगल में बैठ गए और उन्होंने पूएं सेकना शुरू कर दिया.पहला पुआ डालते ही स्थानीय नेताओं ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details