हजारीबाग में निकाला गया विजय जुलूस, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
Published : Jun 5, 2024, 6:50 AM IST
हजारीबाग: लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. हजारीबाग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल को बड़े अंतरों से हराया. जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और हजारीबाग के लोग शामिल हुए. इस दौरान नाचते-गाते हुए एक-दूसरे को बधाई दी गई. विजय जुलूस में मनीष जायसवाल ने लोगों का अभिवादन किया और आम लोगों के प्रति आभार भी जताया. इस दौरान हजारीबाग के मुख्य झंडा चौक पर आतिशबाजी भी की गई. बम पटाखे छोड़े गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.