झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही LIVE - झारखंड विधानसभा
Published : Feb 23, 2024, 11:08 AM IST
|Updated : Feb 23, 2024, 11:47 AM IST
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 2 मार्च तक चलेगा. सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 27 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर गुरुवार को स्पीकर ने पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने अपील की कि सभी सदस्य सत्र में शांतिपूर्ण ढंग से जनता के मुद्दों को सदन में रखेंगे. बता दें कि यह सत्र पंचम झारखंड विधानसभा का अंतिम बजट सत्र है. इस कार्यकाल में सरकार आखिरी बार पूर्ण बजट पेश करेगी.