राष्ट्रपति भवन में लगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की क्लास, बच्चों को बताया पेड़-पौधों का महत्व - President Murmu became teacher - PRESIDENT MURMU BECAME TEACHER
Published : Jul 25, 2024, 3:56 PM IST
|Updated : Jul 25, 2024, 4:34 PM IST
नई दिल्लीः सुबह-सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू टीचर के रूप में नजर आईं. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 9 के छात्रों को पढ़ाया. और बचपन की यादों को साझा किया. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा है, "अपने कार्यकाल का दूसरा वर्ष पूरा करते हुए शिक्षक की भूमिका में नजर आना अच्छा लगा. कभी खुद मैं शिक्षिका थीं. बच्चों के साथ संक्षिप्त लेकिन अच्छी बातचीत हुई. प्रकृति संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर पाठ पढ़ाया. साथ ही बचपन के पौधों और जानवरों की देखभाल के अपने अनुभव साझा किया. छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी और कई सुझाव भी दिए."