VIDEO: वोटिंग के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, कहा- मतदान करवाने को लेकर हैं उत्साहित - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 11, 2024, 8:00 PM IST
पलामू: लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग से दो दिन पहले मतदान दल रवाना हो रहा है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को वोटिंग होने वाली है. शनिवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र के 213 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी रवाना हुए हैं. पलामू अतिनक्सल प्रभावित इलाका माना जाता रहा है. किसी जमाने में चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों के चेहरे पर खौफ नजर आता था. लेकिन अब ऐसा नही है. मतदान कर्मी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद खुश हैं और रवाना हो रहे हैं. रवाना होने वाले मतदान कर्मी के साथ ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान मतदान कर्मियों ने बताया कि वोटिंग करवाने को लेकर वह बेहद खुश है और लोकतंत्र की इस महापर्व में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर रहे हैं.