WATCH: ईटीवी भारत की टीम ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- 295 के आंकड़े को करेंगे पार - Lok Sabha Election 2024 Result - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT
Published : Jun 4, 2024, 1:10 PM IST
Political parties workers gathered at counting centre. रांची के पंडरा बाजार समिति मतगणना केंद्र पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. मतगणना के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर अपना-अपना टेंट लगाकर काउंटिंग के अनाउंसमेंट को सुन रहे हैं. यहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो नतीजे आ रहे हैं वह एग्जिट पोल से सीधे विपरीत हैं. कांग्रेस नेता कुमार राजा ने मतगणना जारी है और जिस तरह से पूरे देश के साथ-साथ रांची में परिणाम आ रहे हैं वह बतलाता है कि मीडिया द्वारा दिया गया एग्जिट पोल गलत साबित हो रहा है. उन्होंने ने भरोसा जताते हुए कहा कि रांची सहित पूरे देश में 295 सीट इंडिया गठबंधन पूरी करेगी और देश में नई सरकार का गठन होगा. बता दें कि दूसरे राउंड तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय से आगे चल रहे हैं. पंडरा बाजार समिति मतगणना केंद्र का जायजा लिया ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.