CET कैंडिडेट को चाकू मारने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस - CET Candidate Stabbing Case - CET CANDIDATE STABBING CASE
Published : Sep 28, 2024, 10:14 PM IST
कोटा : जयपुर से कोटा सीईटी का एग्जाम देने आए अक्षय मोदी को मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने चाकू मार दी थी. इस हमले में अक्षय गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. वहीं, हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शनिवार को पुलिस ने स्टेशन इलाके में आरोपियों का जुलूस निकाला. बता दें कि पुलिस ने वारदात के चंद घंटों बाद ही विजय उर्फ विजेंद्र खटीक, वरुण रजक और चेतन महावर को बापर्दा गिरफ्तार किया था, जिन्हें भीमगंजमंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में पुलिस शनिवार को मौके की तस्दीक करने के लिए गई. इस दौरान आरोपी लंगड़ाते नजर आए. वहीं, लोगों से माफी मांगते दिखे.