PM Modi LIVE: गोड्डा में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024
Published : Nov 13, 2024, 3:34 PM IST
|Updated : Nov 13, 2024, 4:13 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी की गोड्डा में चुनावी रैली हो रही है. पीएम मोदी यहां से संथाल की सीटों के साथ साथ आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. पीएम के दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पीएम की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. भाजपा की ओर से इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. गोड्डा से पहले पीएम मोदी ने देवघर के सारठ से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. गौरतलब हो कि पीएम मोदी के दौरे से भाजपा संथाल की सीटों पर बढ़त बनाना चाहेगी. इसी के मद्देनजर संथाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं को इस रैली में बुलाया गया है.
Last Updated : Nov 13, 2024, 4:13 PM IST