पीएम मोदी ने जारी की महतारी वंदन योजना की पहली किश्त, 70 लाख महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर - Mahtari Vandan Yojana
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 10, 2024, 1:15 PM IST
|Updated : Mar 10, 2024, 2:22 PM IST
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी कर दी है. पीएम मोदी ने सिंगल क्लिक से प्रदेश के 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 655.57 करोड़ रुपये की पहली किश्त ट्रांसफर किया है. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली शामिल हुए हैं. पीएम मोदी योजना की राशि जारी करने केबाद कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से संवाद कर रहे है. पीएम मोदी की दूसरी गारंटी हुई पूरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं को 12000 रुपये सालाना देने का वादा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 मार्च को अपने दूसरी गारंटी भी पूरी कर दी है. महतारी वंदन योजना के तहत पीएम मोदी ने 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 655.57 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया है. इससे पहले मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में पीएम आवास योजना देने के वादे को विष्णुदेव साय सरकार ने पहले ही मंजूरी दे दी है. राशि मिलने से महिलाओं के खिले चेहरे: प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं महतारी वंदन सम्मेलन 2024 में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत सभी मंत्री, विधायक और पदाधिकारी समेत तमाम कार्यकर्ताओं भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. इस दौरान योजना की राशि मिलने से महिलाओं में हर्ष का माहौल है.
Last Updated : Mar 10, 2024, 2:22 PM IST