MANN KI BAAT LIVE: मन की बात कार्यक्रम का 109वां संस्करण - मन की बात कार्यक्रम
Published : Jan 28, 2024, 11:01 AM IST
|Updated : Jan 28, 2024, 11:31 AM IST
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित मन की बात कार्यक्रम का 109वां संस्करण प्रसारित किया जा रहा है. ये साल 2024 का पहला एपिसोड है. यह संस्करण कई मायनों में खास है क्योंकि गणतंत्र दिवस और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला मौका है, जब पीएम नरेंद्र मोदी रेडियो के साथ माध्यम से लोगों से बात कर रहे हैं. ऐसे में पीएम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर गणतंत्र दिवस पर महिला शक्ति के प्रदर्शन को लेकर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्ञान-विज्ञान, मानसिक स्वास्थ्य और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहित कई विषयों पर चर्चा की थी. पीएम ने AI जैसी नवीन प्रौद्योगिकी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार का जिक्र किया था. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश में काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के बारे में भी बात की थी.