उदयपुर में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने डिस्कॉम के वाहन को लगाई आग - power cut in Udaipur - POWER CUT IN UDAIPUR
Published : Jun 21, 2024, 11:46 AM IST
उदयपुर. मेवाड़ में चिलचिलाती गर्मी और बिजली की कटौती से लोग परेशान है.उदयपुर में बार-बार बिजली कटौती से परेशान लोगों ने एक गाड़ी को आग लगा दी. दरअसल बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से परेशान लोगों ने गुरुवार देर रात एवीवीएनएल के सेक्टर-4 स्थित जीएसएस पर हंगामा खड़ा कर दिया.आक्रोशित लोगों ने जीएसएस में पड़ी निगम की एक गाड़ी को फूंक दिया. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.सूचना पर पुलिस पहुंची और बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि हिरण मगरी जीएसएस से संबंधित क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई. इस पर जीएसएस पर लोग पहुंचने लगे. लोगों ने बिजली निगम के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.हालांकि आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने लोगों को खदेड़ा, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई.
पढ़ें: ऊर्जा मंत्री ने बिजली संकट का ठीकरा फोड़ा पूर्व सरकार पर, कहा-अब हम कर रहे सुधार
इससे पहले आक्रोशित लोगों की भीड़ ने बिजली निगम कार्यालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों बताया कि पिछले दो महीने से आए दिन रात में 11 से 2 बजे के बीच बिजली गुल होती है.इससे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की नींद में खलल पड़ता है. हालांकि बिजली निगम सेक्टर-4 के अधिकारी मनीष राय का कहना है कि एकलिंगपुरा जीएसएस पर फॉल्ट होने के कारण जंपर उड़ गया था.इसके कारण हिरणमगरी सेक्टर-4 पावर हाउस उस के लिए होने वाली बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी. यह जंपर रात 11 बजे उड़ा, जिसे रात 11:40 बजे सही कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई.