बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, टैंकरों के भरोसे दिल्ली वाले - water crisis in Delhi - WATER CRISIS IN DELHI
Published : Jun 5, 2024, 11:43 AM IST
नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कुछ दिनों से पानी को लेकर संकट जारी है. जहां एक तरफ दिल्ली सरकार का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना में पानी न छोड़े जाना जल संकट का कारण है, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो संजय कैंप. चाणक्यपुरी इलाके की है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड और प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं. स्थानीय महिला ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर कई दिनों के अंतराल के बाद आते हैं, जिसका पानी केवल उनके पीने के लिए पर्याप्त हो पाता है.