खूंटी में दो दिनों की झमाझम बारिश से पर्यटन स्थलों की लौटी खूबसूरती - Panchghagh Water falls IN KHUNTI - PANCHGHAGH WATER FALLS IN KHUNTI
Published : Aug 3, 2024, 4:20 PM IST
खूंटी: जिले का चर्चित पर्यटन स्थल पंचघाघ फॉल की सुंदरता बारिश के मौसम में देखते ही बन रही है. चारों ओर जंगल और पहाड़ों से घिरा पंचघाघ और पेरवाघाघ मदमस्त बन गई है. दो दिन पूर्व पंचघाघ और पेरवाघाघ में पानी का स्तर न के बराबर था लेकिन महज दो दिनों की लगातार बारिश ने दोनों जलप्रपातों की रौनक बढ़ा दी. साथ ही किसानों के चहरे पर मुस्कान लौट आई है. वहीं, खूंटी प्रखंड क्षेत्र के सिल्दा गांव आदम अंसारी और सिलदा पिपर टोली निवासी बिरंग देवी का घर ढह गया. दोनों परिवार कच्चे मकान में रहते थे. फिलहाल जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है.