ओमप्रकाश का विपक्षी दलों पर तंज, बोले- दिल के टुकड़े-टुकड़े करके मुस्कुरा के चल दिए, अखिलेश जिएंगे अब किसके लिए - महाराज सुहेलदेव जयंती
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 21, 2024, 8:23 PM IST
मऊ : सुहेलदेव महाराज की जयंती पर सुभासपा की ओर से आयोजित महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विपक्षी दलों पर जमकर चुटकी ली. साथ ही सुहेलदेव महाराज को भारत रत्न देने की मांग की.ओमप्रकाश ने सपा मुखिया अखिलेश पर तंज कसते हुए फिल्मी गाने के दो बोल भी सुनाए. कहा- 'दिल के टुकड़े-टुकड़े करके मुस्कुरा के चल दिए, अखिलेश जिएंगे अब किसके लिए.' रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार के पास बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर बोले कि कई लोग अफवाह और भ्रम फैला रहे हैं कि उनकी योगी जी से नहीं पटती है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा किसी को योगी जी मानते हैं तो वह मैं हूं. I.N.D.I. A पर तंज करते हुए कहा कि सब लोग बिखर गए हैं. सीट बंटवारे पर कहा कि तीन प्रमुख सीटों की मांग है, जिनमें मऊ, घोसी, गाजीपुर और इसके अलावा दो सीटें बिहार की हैं.