ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर, अपने निजी सचिव के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल - ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास
Published : Feb 9, 2024, 2:54 PM IST
जमशेदपुरः ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास दो दिन के निजी दौरे पर जमशेदपुर में हैं. शुक्रवार को रघुवर दास अपने जमशेदपुर कार्यालय के निजी सचिव मणिद्र चौधरी के श्राद्ध भोज में पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने मणिद्र चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट के लिए मौन रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय तक मेरे सहयोगी रहे मनिंदर चौधरी जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. बता दें कि मणिद्र चौधरी जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार भी थे. रघुवर दास जब झारखंड के मुख्यमंत्री थे, तब मणिद्र उनके आप्त सचिव थे. 10 दिन पहले उनका हृदय गति रुकने से निधन हो गया था.