राजभवन के अशोक उद्यान से शपथ ग्रहण समारोह LIVE - OATH TAKING CEREMONY
Published : Dec 5, 2024, 12:36 PM IST
|Updated : Dec 5, 2024, 1:35 PM IST
रांचीः झारखंड कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है. मंत्रि परिषद के सदस्य शपथ ले रहे हैं. राजभवन में इन सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इन्हें शपथ दिला रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन तमाम गणमान्य लोग मौजूद हैं. सुरक्षा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि सूबे में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप शपथ ली थी. उस दिन उनके साथ किसी अन्य ने शपथ नहीं ली थी. उस वक्त कहा गया था कि मंत्रिमंडल में शामिल लोगों का नाम तय नहीं हो पाया है.
Last Updated : Dec 5, 2024, 1:35 PM IST