मरवाही नगर पंचायत में मनोनीत अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर ने संभाला पदभार - Marwahi Nagar Panchaya - MARWAHI NAGAR PANCHAYA
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 17, 2024, 6:56 PM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मरवाही नगर पंचायत अध्यक्ष को बुधवार को शपथ दिलाई है. नगर पंचायत बनने के बाद पहले कार्यकारिणी में शासन की ओर से मनोनीत किशन सिंह ठाकुर को मरवाही नगर पंचायत का पहला अध्यक्ष बनाया गया है. शपथ लेने के बाद किशन सिंह बीजेपी के ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ मरवाही का विकास करने का दावा किया.
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार, प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार के साथ मिलकर मरवाही नगरी निकाय ट्रिपल इंजन के रूप में काम करेगा. मरवाही को विकास के नए आयाम तक पहुंचाने का हम वादा करते हैं. -किशन सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष मरवाही
श्याम बिहारी जायसवाल ने दिलाई शपथ: दरअसल, पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में साल 2020 में मरवाही उपचुनाव के दौरान मरवाही को नगर पंचायत बनाने की घोषणा पर अमल होने के बाद अब भाजपा सरकार ने नगरीय निकाय की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. मरवाही नगर पंचायत पहुंचकर बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. किशन सिंह ठाकुर को अध्यक्ष बनने के साथ ही पार्षदों सहित कल 9 सदस्य कार्यकारिणी बनाई गई, जो अब मरवाही नगरीय निकाय के रूप में काम कर रही है.