निवाड़ी पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, लूट के 60 हजार रुपये जब्त - Niwari police action - NIWARI POLICE ACTION
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 27, 2024, 2:22 PM IST
निवाड़ी। युवक का रुपयों से भरा बैग लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 60 हजार रुपए नगद जब्त किए गए हैं. निवाड़ी पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया ने बताया "अस्तारी गांव निवासी मनोहर यादव ने टेहरका पुलिस थाने में शिकायत की थी कि जब वह निवाड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपए निकाल कर अपने गांव जा रहा था, तभी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैग छीन लिया गया था." बदमाश पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच शुरू की तो आरोपी लखन उर्फ मखाडू कंजर को अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत लोहसर से गिरफ्तार किया गया.