ललेची माता मंदिर में गरबा महोत्सव, पहाड़ों पर बैठकर लोगों ने उठाया लुत्फ
Published : Oct 12, 2024, 1:10 PM IST
बालोतरा : जिले के समदड़ी कस्बे में स्थित ललेची माता मंदिर प्रांगण में शाम ढलते ही गरबा महोत्सव को देखने के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शुक्रवार रात्रि को आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में मां काली के प्रवेश को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. यहां पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों ने पहाड़ों पर बैठकर गरबा देखने का आनंद लिया. देर रात करीब 2 बजे के आसपास गरबा पांडाल में भैरव प्रवेश के साथ ही मां काली का प्रवेश हुआ तो पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. यह नजारा देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. इसी तरह बाड़मेर में भी नवरात्र को लेकर जबरदस्त तरीके से धूम मची हुई है. शाम होते ही बच्चे, युवा और महिलाएं गरबा पंडालों में पहुंचकर गुजराती और राजस्थानी गीतों पर डांडिया रास कर रहे हैं.