मध्यप्रदेश में शुरू हुआ भारी बारिश का दौर, बुरहानपुर में जमकर बरसे बदरा, कई गांवों से संपर्क टूटा - MP Burhanpur rain video - MP BURHANPUR RAIN VIDEO
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 23, 2024, 5:17 PM IST
बुरहानपुर : मध्य प्रदेश में इन दिनों मॉनसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर एक्टिव हो गया है. बुरहानपुर में मॉनसून 20 दिन देरी से पहुंचने से वैसी बारिश नहीं हुई जैसी होनी थी. हालांकि, जुलाई के अंत में हुई तेज बारिश के बाद एक बार फिर यहां राहत की बारिश शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश में 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है. इसी बीच शुक्रवार 23 अगस्त से बुरहानपुर में झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी है, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. आदिवासी बाहुल्य वाले धुलकोट के दो दर्जन गांवों में मूसलाधार बारिश हुई, इससे नदी नाले उफान पर आ गए और कुछ घंटों के लिए फालियाओ से धुलकोट का संपर्क टूट गया. इसके अलावा नेपानगर क्षेत्र के बाकड़ी, मांडवा, घाघरला, अंबाड़ा, सारोला, सिरपुर सहित खकनार में भी झमाझम बारिश का सिलसिला चलता रहा, इसी तरह शाहपुर क्षेत्र के अधिकांश गांवों में दोपहर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है.