पर्यटकों की बल्ले-बल्ले! माउंट आबू का मौसम हुआ सुहावना, पहाड़ों के बीच उतरे बादल - Mount Abu Mausam Update
Published : Jul 26, 2024, 10:08 AM IST
सिरोही. जिले में कहीं-कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बारिश का सबसे ज्यादा असर जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है, जहां बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम बारिश और धुंध का मौसम बना हुआ है. धुंध के चलते माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है. बारिश और रिमझिम फुहारों के बीच बादल ने पहाड़ों पर डेरा डाला हुआ है. आबूरोड से माउंट आबू जाते समय रास्ते में बादलों मानों पहाड़ों पर ठहर गए हो. सुंदर नजारे को देखने के लिए माउंट आबू घूमने आने वाले पर्यटक रुक नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं. इधर माउंट आबू के नक्की लेक के आसपास रिमझिम बारिश के धुंध छाई हुई है. माउंट आबू में रिमझिम बारिश के बीच पिछले 24 घंटे में 28 एमएम बारिश दर्ज की गई है.