प्रकट कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने RSS चीफ को दिखाए हैरतंगेज करतब, तीन जिलों से 1750 सेवक हुए शामिल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 12, 2024, 4:54 PM IST
मुरैना। प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय शिविर का आयोजन मुरैना में हुआ. संघ के मुखिया मोहन भागवत के सामने प्रकट समारोह में स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रधान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने योग, व्यायाम योग, दंड योग और निःयुद्ध के विभिन्न प्रयोगों का प्रदर्शन किया. साथ ही घोष दल ने भी घोष की विभिन्न रचनाओं का प्रदर्शन किया. प्रकट कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवकों ने RSS चीफ के सामने हैरतंगेज करतब दिखाए. इस कार्यक्रम में तीन जिलों से 1750 स्वयं सेवक शामिल हुए थे. प्रकट कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवक कई दिन से अलग–अलग स्थानों पर सामूहिक अभ्यास कर रहे थे. इस कार्यक्रम के लिए चयनित स्वयं सेवकों को बुलाया गया था. कार्यक्रम की तैयारियों के लिए 210 मंडल सम्मेलन आयोजित किए गए और 53 मंडल संचलन निकाले गए. यह कार्यक्रम मुरैना विभाग में संघ कार्य को मजबूती देने के लिए किया गया था. Swayam Sewak Showed Amazing Stunts