झारखंड में चुनावी रण: चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम से रखी जा रही है हर मतदान केन्द्र पर नजर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 13, 2024, 12:36 PM IST
रांची: झारखंड में लोकसभा के चौथे चरण में आज 13 मई को मतदान जारी है. मतदान केन्द्रों पर मौसम अनुकूल होने की वजह से लंबी -लंबी कतारें देखी जा रही है. खूंटी, लोहरदगा, पलामू और लोहरदगा में चल रहे मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग नजर रख रहा है. इस चरण में सभी 7595 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां से वेव कास्टिंग के जरिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का जायजा लिया रांची संवाददाता भुवन किशोर झा ने. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मॉक पोल के दौरान कुछ ईवीएम जरूर बदले गए हैं मगर उसके बाद शांतिपूर्ण मतदान सुबह सात बजे से जारी है. मौसम अनुकूल है और उम्मीद की जा रही है कि वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहेगा. कंट्रोल रुम में मौजूद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने लोगों से मतदान करने के लिए घर से निकलने की अपील की.