विधायक लोबिन हेंब्रम ने खेला संथाल आदिवासी कार्ड, पूछा- क्या हम केवल वोट देंगे, क्या संथाली मंत्री नहीं बन सकता - विधायक लोबिन हेंब्रम
Published : Feb 4, 2024, 11:51 AM IST
गोड्डाः झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने सवाल उठाया है कि क्या संथाल परगना में कोई आदिवासी विधायक मंत्री या मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं रखता है, क्या आदिवासी सिर्फ वोट देने के लिए है. बोरियो विधायक पार्टी की नीतियों से नाराज हैं और अपने घर बसंतराय नूनजोर में लगातार आग उगलते रहते हैं. इस बार उन्होंने संथाल आदिवासी का कार्ड खेला है. पहले भी लोबिन हेंब्रम, हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते रहे थे कि वे बाहरी लोगों के गिरफ्त में हैं, जाहिर है उनका इशारा हमेशा से पंकज मिश्रा, पिंटू श्रीवास्तव, मंत्री मिथिलेश ठाकुर जैसे लोगो पर होता था. आज भी वो यह बात कहते हैं कि हेमंत सोरेन के जेल जाने की वजह ये लोग ही हैं. अब लोबिन हेंब्रम ने कहा है कि आखिर जिस संथाल परगना ने झामुमो को सर आंखों पर बिठाया, पार्टी को सबसे अधिक सीट दिया, आखिर उस क्षेत्र से कोई संथाल आदिवासी मंत्री क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री थे हेमंत सोरेन वे जेल चले गए, लेकिन मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन को बना दिया.