चलती बस पर बदमाशों ने किया हमला, पत्थर मार के तोड़े शीशे, देखें वीडियो - Jaipur crime news
Published : Feb 20, 2024, 9:03 PM IST
जयपुर. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में चलती बस पर पत्थर फेंक कर शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है. हमलावरों ने बस के आगे के शीशे पर पत्थर फेंके, जिसमें बस के आगे का शीशा टूट गया. वहीं, इस घटना में बस के केबिन में मौजूद एक युवक के सिर पर चोट आई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. साथ ही ट्रैवल एजेंसी की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. सिंधी कैंप थाना अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि ट्रैवल एजेंसी की ओर से सुरेंद्र जाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 फरवरी की शाम को बस यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी. सिंधी कैंप से रवाना होकर थोड़ी आगे चलते ही करीब आधा दर्जन लड़कों ने चलती बस पर पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर लगने से बस के आगे का शीशा टूट गया. बस में आगे ड्राइवर के साथ खलासी संदीप और एक युवक दानिश केबिन में बैठा था. शीशे टूटने से केबिन में मौजूद लोगों को चोट आई. वहीं, चालक ने ब्रेक लगाकर बस रोक दी. इतने में हमला करने वाले बदमाश फरार हो गए. फ्रंट का शीशा टूटने से दानिश नाम के युवक के सिर में चोट लग गई. इसके बाद युवक लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया. बस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. ऐसे में पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित सुरेंद्र जाट के अनुसार इलाके में एक हॉस्टल के लड़कों का आए दिन आतंक देखने को मिलता है. पिछले दिनों एक होटल में भी इसी हॉस्टल के युवकों ने तोड़फोड़ की थी. बस पर हमला करने वाले युवक भी इस हॉस्टल के हो सकते हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमला करने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.