गिरिडीह में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कहा - स्वस्थ रहने के लिए योगासन जरूरी - International Yoga Day 2024 - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024
Published : Jun 21, 2024, 1:03 PM IST
गिरिडीह: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गिरिडीह में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रशासन की ओर से योग शिविर लगाया गया. शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी शिविर लगाया गया. यहां केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के साथ सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने योग किया. इस दौरान मंत्री ने योग के महत्व की जानकारी दी. दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से भी योग शिविर लगाया गया. प्रशासन ने दो जगहों पर शिविर लगाया था. इधर, जिले की लगभग हर पंचायत में योग शिविर लगाया गया.