दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर का सर्वर डाउन, दिल्ली ने पैसेंजर्स ने हवाई टिकट किए कैंसिल - Microsoft software server down - MICROSOFT SOFTWARE SERVER DOWN

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 6:14 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर अचानक ठप हो गया. इसकी वजह से दुनियाभर में बैंकों से लेकर एयरलाइंस अस्पताल और तमाम जरूरी काम रूक गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सर्वर डाउन होने की वजह से यात्रियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा. कई यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी. यात्रियों ने बताया कि उनकी यात्रा बेहद अहम थी. जिसके कैंसिल होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना. दिल्ली एयरपोर्ट ने पोस्ट किया कि वैश्विक आईटी मुद्दे के कारण कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं. हम अपने यात्रियों को असुविधा कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरलाइन के संपर्क में रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details