दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां की 'दावत-ए-इफ्तार' पार्टी में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, रमजान की दी मुबारकबाद - Meenakashi lekhi In iftar party - MEENAKASHI LEKHI IN IFTAR PARTY
Published : Mar 29, 2024, 10:50 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष कौसर जहां द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हुईं. यहां उन्होंने कई लोगों से मुलाकात भी की. पार्टी में मंत्री मीनाक्षी लेखी काफी हल्के मूड में नजर आई. उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी. इसके साथ ही मीनाक्षी लेखी और कौसर जहां एक साथ फोटो खींचाते भी नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, रमजाम के मुकद्दस महीने में जो भी दुआ मांगी जाती है, वो कबूल होती है. उन्होंने सभी लोगों से भारत देश की सुरक्षा, इज्जत और तरक्की के लिए दुआ करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि हम यही चाहते हैं कि देश में हम सबके बीच भाईचारा रहे, हम सब लोग मिलके हर बुराई के खिलाफ लड़ें और बुराई के ऊपर हमेशा अच्छाई की जीत हो.