हजारीबाग के जंगल में लगी है भीषण आग, तीन दिन से बुझाने की कोशिश जारी - fire broke out in Hazaribag forest
Published : Apr 5, 2024, 12:25 PM IST
हजारीबागः जिले के विष्णुगढ़ बगोदर मार्ग स्थित चलनिया अलकोपी जंगल में भीषण आग लग गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. पिछले तीन दिनों से जंगल में आग लगी हुई है. आग लगने का कारण महुआ चुनना बताया जा रहा है. स्थानीय बताते हैं कि जंगल में ग्रामीण इस मौसम में महुआ चुनने के लिए जाते हैं. उस दौरान सूखे पत्ते में आग लगा देते हैं. उसी आग ने पूरे जंगल को अपने लपेटे में ले लिया है. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने मशक्कत भी की है. लेकिन आग फैलती जा रही है. रात के समय आग के विकराल रूप को देखा जा सकता है. वन विभाग ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए माइक से अनाउंसमेंट भी कर रहा है. विभाग के पदाधिकारी ने ग्रामीणों को स्पष्ट हिदायत दी है कि वन में आग लगाना गैर कानूनी है जो भी व्यक्ति आग लगाते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसमें सजा का भी प्रावधान है. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी है. जहां विभाग आग पर काबू पाने के लिए प्रयास भी कर रहा है.